पानीपत: हरियाणा के जिला पानीपत के थाना तहसील कैंप क्षेत्र के अंतर्गत जसबीर कॉलोनी में शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग करने वाले आरोपी दीपक उर्फ दीपू निवासी गीता कॉलोनी नूरवाला को थाना तहसील कैंप पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. थाना तहसील कैंप एसएचओ फुल कुमार ने बताया कि थाना तहसील कैप में सुरक्षा एजेंट तैनात सिपाही प्रदीप ने शिकायत देकर बताया था कि सुरक्षा शाखा इंचार्ज एएसआई प्रमोद ने 1 जून को उसके पास एक वीडियो भेजी है. जिसमें एक युवक किसी शादी समारोह के दौरान हथियार से हवा में गोली चला रहा है.
पुलिस जांच के दौरान पता चला कि दीपक उर्फ दीपू निवासी तहसील कैंप वार्ड नंबर 2 के पार्षद पवन का सगा भाई है. दीपक उर्फ दीपू ने नूरवाला की जसबीर कॉलोनी में दहशत फैलाने की नियत से फायर किया है. सुरक्षा एजेंट सिपाही प्रदीप की शिकायत पर थाना तहसील कैंप में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी. इंस्पेक्टर फुल कुमार ने बताया कि पूछताछ में आरोपी दीपक उर्फ दीपू ने हर्ष फायरिंग की उक्त वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है.
ये भी पढ़ें:पार्षद के भाई को शादी समारोह में हर्ष फायरिंग करना पड़ा महंगा, 4 महीने बाद पुलिस कर रही कार्रवाई