पानीपत:हरियाणा के मुख्यमंत्री व वितमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज वित वर्ष 2022-23 का बजट पेश किया है. प्रदेश के मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों के लिए बजट में कई बड़ी घोषणाएं की हैं. सीएम ने प्रदेश में हरियाणा खेल अकादमी की स्थापना करने की घोषणा की है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अंबाला व पंचकूला में 200 बिस्तर क्षमता वाले खेल छात्रावास स्थापित किए जाएंगे. हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में साइकिल वेलोड्रोम और करनाल जिले में एक वाटर स्पोर्ट्स सेंटर का निर्माण किया जाएगा.
सीएम ने अपनी बजट घोषणा में चोटिल खिलाड़ियों के लिए मास्टर चंदगीराम स्पोर्ट्स पर्सन इंश्योरेंस बेनिफिट स्कीम शुरू करने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि हिसार और रोहतक में वैज्ञानिक खेल प्रशिक्षण एवं पुनर्वास केंद्रों का निर्माण किया जाएगा. एशियाई गेम्स में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को हरियाणा सरकार प्रोत्साहन राशि देगी. प्रोत्साहन राशि के रूप में सरकार 2.50 लाख रुपए देगी. इस दौरान सीएम ने हरियाणा के अंबाला में 200 बेड का छात्रावास का प्रस्ताव की घोषणा की.
पढ़ें:हरियाणा के बजट से मायूस सरकारी कर्मचारी, अनदेखी का लगाया आरोप
सीएम ने अपने बजट में हिसार, रोहतक के ताऊ देवी लाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को सरकार द्वारा 566 करोड़ रुपए का अनुदान देने की भी घोषणा की. बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए एथलीट पवन कुमार ने कहा कि खिलाड़ी भी देश का गौरव होता है. खिलाड़ियों के लिए बजट पर सरकार जितना खर्च करेगी, उतना ही खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को उभार सकेगा और देश विदेश में नाम रोशन करेगा. बजट तो हर वर्ष आते हैं और हर बार घोषणाएं भी होती हैं.