पानीपत:डेरबस्सी से चलकर किसानों का जत्था रविवार को पानीपत पहुंचा. यहां पर युवाओं ने किसानों को स्वागत किया. युवा किसानों ने कहा कि सरकार लगातार किसान विरोधी कानून बना रही है. जैसे पहले सरकारी स्कूलों को समाप्त कर निजी स्कूलों को प्राथमिकता दी गई. अब किसानों की खेती को समाप्त कर सरकारी मंडिया समाप्त कर दी जाएंगी.
युवा किसान जसप्रीत ने कहा कि सरकार द्वारा व्यापारी वर्ग को लाभ पहुंचाने की कोशिश की जा रही है. युवा किसानों ने कृषि कानूनों का विरोध जताते हुए कहा कि जब तक ये कानून वापस नहीं हो जाता उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा.