पानीपत: हरियाणा के पानीपत के गांव पट्टी कल्याणा में सरपंच के भाई पर गांव की ही रहने वाली शादीशुदा प्रेमिका के पति की हत्या कर शव को पशु बाड़े में दफनाने का आरोप सामने आया है. किसी को शक न हो इसको लेकर आरोपी ने शव दफनाने के बाद ऊपर से पक्का फर्श कर दिया. (girlfriends husband murder in pattikalyana )
क्या है पूरा मामला:परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 दिसंबर को व्यक्ति नई गाड़ी लेने की बात कहकर घर से निकला था और उसके बाद वह लापता हो गया. काफी ढूंढने के बाद जब उसका कोई सुराग नहीं लगा तो शक की सुई गांव के रहने वाले सरपंच के भाई प्रवीण पर गई. परिजनों को पहले से ही प्रवीण और उसके अवैध संबंधों के बारे में पता था. मृतक के चचेरे भाई बताया कि पुलिस की तरफ से जब उनके मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा था तो अपनी बहन जो कि सीबीआई में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात .है उन्होंने पुलिस पर दबाव बनाया तो उसकी भाभी और प्रवीण के नंबरों की कॉल डिटेल खंगाली गई. डिटेल में सामने आया कि प्रवीण और उसकी भाभी की वारदात के बाद से कई बार बातचीत हुई है, जिससे शक और भी गहरा था चला गया. पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना सारा जुर्म कबूल लिया. (murder case in panipat)
'प्लानिंग करके दिया वारदात को अंजाम': मृतक के भाई ने बताया कि वह पहले उनके घर के नजदीक रहता था और पिछले कई सालों से प्रवीण और उसकी भाभी के नाजायज संबंध भी चल रहे थे जिसके बारे में उन्हें भनक लग चुकी थी, लेकिन वह काफी समझाने के बाद भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आई. वह अपना घर बेचकर आरोपी प्रवीण के घर के पास नया घर ले लिया कई बार मृतक भी अपनी पत्नी को प्रवीण के साथ आपत्तिजनक स्थिति में भी देख चुका था. 11 दिसंबर को पुष्पा और प्रवीण ने मिलकर प्लानिंग रची पुष्पा बच्चे की दवाई दिलवाने के लिए अपने मायके चली गई और प्रवीण ने भी अपने बच्चों और पत्नी को ससुराल गाजियाबाद में भेज दिया देर रात प्रवीण ने अपनी प्रेमिकी के पति को अपने पशु बाड़े में बुलवाया और उसे नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया और उसके बाद कुल्हाड़ी से कई वार कर उसकी हत्या कर दी और वही पशु बाड़े में ही गड्ढा खोदकर उसे दफना दिया.