हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गैस लीक से घर में लगी आग, तीन साल का मासूम जिंदा जला - मां बेटे झुलसे

गैस चूल्हे पर चाय बनाते समय लगी आग. आग में मां सहित चार माह का एक बच्चा झुलस गया, वहीं एक तीन साल के बच्चे की जलने से मौके पर मौैत हो गई है.

fire in panipat

By

Published : Apr 6, 2019, 11:39 AM IST

पानीपत: चाय बनाते समय सिलेंडर में लगी आग ने पुरे कमरे को लिया चपेट में ले लिया. कमरे में सो रहे बच्चे आग की चपेट में आगए. आग की चपेट में आने से 3 साल का मासूम बेटा जिंदा जल गया. इस आग में मां के साथ गोद में 4 माह की बच्ची भी झुलस गई. सभी हालत गंभीर बनी हुई है.

डॉ. संजीव

डॉ. संजीव ने बताया कि 4 लोग जली हुई हालत में आये थे. जिनमें से एक महिला लगभग 80% झुलस चुकी है. उसके साथ 4 महीने की बच्ची भी झुलस गई हैं. एक बच्चे की मौत हो गई है. महिला की हालत ज्यादा गंभीर है. महिला को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details