पानीपत: किला थाना क्षेत्र की बधावा राम कॉलोनी में सट्ठा का धंधा कई दिनों से चल रहा था. कॉलोनी वासी भी इस बात से काफी परेशान थे. इस बार जब स्थानीय निवासियों ने इसका विरोध किया तो बदमाशों और उनके बीच हाथापाई हो गई.
इसके बाद स्थानीय निवासी पानीपत के सामान्य अस्पताल में मेडिकल करवाने पहुंचे. यहां बदमाश पहले से घात लगाकर बैठे थे. एक बार फिर बदमाशों ने कॉलोनी वासियों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया.
पानीपत के सामान्य अस्पताल में बदमाशों का तांडव, चले लाठी-डंडे ये भी पढे़ं-यमुनानगर में खूनी संघर्ष, एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर चढ़ाई गाड़ी, फिर दूर तक घसीटा
बदमाशों की इस हमले में लगभग 3 लोगों को गंभीर रूप से चोट लगी है. सभी घायलों को पानीपत के सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. सट्टा चलाने वालों की शिकायत कॉलोनी वासियों ने पुलिस को दे दी है. पुलिस ने आगामी कार्रवाई करते हुए हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.