हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बिन मॉनसून बेहाल हुए 'धरतीपुत्र', CM से की रोजाना 10 घंटे बिजली सप्लाई की मांग - बिजली

मॉनसून में हो रही देरी से प्रदेश के किसानों की समस्याएं बढ़ चुकी है. ऐसे में किसानों के सामने अपनी फसल बचाए रखने की कड़ी चुनौती नजर आ रही है.

बिन मॉनसून बेहाल किसान

By

Published : Jul 2, 2019, 4:59 PM IST

पानीपतः प्रदेश में मॉनसून की देरी के कारण किसान खरीफ फसलों की बिजाई भी नहीं कर पा रहे हैं. किसानों का कहना है कि बिजली विभाग 8 घंटे सप्लाई देने की बात कर रहा है, लेकिन इसे मॉनसून के आगमन तक 2 घंटे बढ़ाकर रोजाना 10 घंटे किया जाना चाहिए.

बिन मॉनसून बेहाल हुए 'धरतीपुत्र'

सीएम को लिखा पत्र
भारतीय किसान यूनियन के जरिए किसानों ने मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा है. जिसमें किसानों ने मांग की है कि सीएम मनोहर लाल किसानों की पीड़ा समझें और जब तक मॉनसून नहीं आता, तब तक बिजली की स्पलाई 2 घंटे बढ़ा कर 10 घंटे कर दी जाए.

कृषि विभाग भी अलर्ट
मिली जानकारी के मुताबिक 8 जिलों में अब तक 90 फीसदी, जबकि 3 जिलों में 80 फीसदी तक कम बारिश हुई है. वहीं मॉनसून सीजन के 31 दिन बीत चुके हैं. प्रदेश में सूखे जैसे हालात बन रहे हैं. जिससे किसानों की फसल सूखने की कगार पर है. वहीं कृषि विभाग ने भी अधिकारियों को फसलों पर नजर रखने के आदेश दिए हैं, ताकि सूखे की स्थिति पता लगने पर किसानों के लिए एडवाइजरी जारी की जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details