पानीपत: केंद्र सरकार की ओर से लाए गए तीनों विधेयकों के खिलाफ हरियाणा के किसानों ने बिगुल बजा दिया है. इस बार किसान सरकार से आर-पार की लड़ाई पर उतर आए हैं. पूरे प्रदेश में किसान सांकेतिक धरने पर हैं. किसानों ने जगह-जगह रोड जाम कर दिए. साथ ही सरकार को 25 सितंबर को भारत बंद की चेतावनी दी.
पानीपत में किसानों ने जींद-पानीपत रोड जाम कर दिया. भारी संख्या में किसान धरना स्थल पर ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर पहुंचे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान किसानों ने कहा कि सरकार उनके साथ छल कर रही है. जिसको किसान कभी माफ नहीं करेंगे. साथ ही किसानों ने सरकार को चेतावनी दी. अगर समय रहते सरकार ने ये विधेयक वापस नहीं लिए तो किसान भारत बंद करेंगे.