पानीपत:जिले की बाबरपुर मंडी में सोमवार को फिर किसानों का गुस्सा सातवें आसमान पर (panipat farmer unhappy) पहुंच गया. मंडी में अभी तक भी धान की खरीद शुरू न होने के कारण किसानों में (panipat crop purchase not started) बेहद नाराजगी है. किसान कई-कई दिनों से मंडी में पड़े हुए हैं, लेकिन उनकी धान नहीं खरीदी जा रही. किसानों का कहना है कि वह समय पर धान की खरीद नहीं होने से पहले ही परेशान थे.
वहीं अब बाबरपुर मंडी में पिछले 15 दिनों से धान की आवक के चलते मंडी में धान के अंबार लगे हैं, और उठान नहीं होने के चलते किसानों व आढ़तियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. किसानों का आरोप है कि मिलर उनकी धान में नमी बता रहे हैं. जिसके चलते नाराजगी स्वरूप आज किसानों ने मंडी के गेट पर ताला जड़ दिया और जीटी रोड को जाम कर दिया. जिसके बाद जीटी रोड पर लंबा जाम लग गया.