हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'ऑपरेशन गोदाम': देखिए पानीपत के गोदामों में कैसी है व्यवस्था

Etv Bharat की टीम ने पानीपत के हैफेड गोदाम का जायजा लिया और देखा कि आखिर प्रशासन के साथ सरकार ने गेहूं के रखरखाव के लिए क्या इंतजाम किए हैं.

हैफेड गोदाम में अनाज रखने की व्यवस्था

By

Published : Jul 21, 2019, 11:49 PM IST

पानीतत: हैफेड हाउस ने मॉनसून से निपटने के लिए क्या तैयारियां की गई हैं? ये जानने के लिए Etv Bharat ने 'ऑपरेशन गोदाम' की शुरुआत की है. ताकि हर साल जिस तरीके से बारिश में अनाज खराब होता है, उसे बचाया जा सके.

क्लिक कर देखें वीडियो

आज Etv Bharat की टीम एफसीआई गोदाम और हैफेड के स्टॉक की स्थिति का जायजा लेने पानीपत पहुंची. सबसे पहले हमारी टीम ने पानीपत के हैफेड गोदाम का जायजा लिया.

ये है हैफेड गोदाम में स्टॉक की स्थिति

यहां अनाज रखने के लिए हैफेड के पास 12 गोदाम हैं जो हैफेड ने प्राईवेट कंपनियो से किराए पर लिए हैं. इन गोदामों में करीब 1 लाख 19 हजार 620 मीट्रिक टन अनाज का रखरखाव किया जाता है. इन गोदामों पर एफसीआई का कंट्रोल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details