पानीतत: हैफेड हाउस ने मॉनसून से निपटने के लिए क्या तैयारियां की गई हैं? ये जानने के लिए Etv Bharat ने 'ऑपरेशन गोदाम' की शुरुआत की है. ताकि हर साल जिस तरीके से बारिश में अनाज खराब होता है, उसे बचाया जा सके.
आज Etv Bharat की टीम एफसीआई गोदाम और हैफेड के स्टॉक की स्थिति का जायजा लेने पानीपत पहुंची. सबसे पहले हमारी टीम ने पानीपत के हैफेड गोदाम का जायजा लिया.