पानीपत:देश और प्रदेश में कोरोना को लेकर एहतियात बरती जा रही है. लोगों को वायरस से सुरक्षित रखने के लिए भीड़भाड़ वाले जगह पर जाने पर रोक लगाई जा रही है. सरकार के आदेश पर प्रदेश में निजी और सरकार स्कूल, कॉलेज बंद कर दिए हैं. वहीं अब सरकार के निर्देश पर पानीपत के न्यायालय में भी लोगों की आवाजही बंद कर दी गई है. वकील ही अब न्यायालय के अंदर जा सकते हैं.
कोरोना वायरस के चलते पानीपत के न्यायालय में लोगों की एंट्री पूरी तरह से बंद कर दी गई है. उच्च न्यायालय के निर्देश पर प्रशासन ने यह फैसला किया है. पानीपत कोर्ट के बाहर इसको लेकर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. जिन वकीलों और लोगों को कोर्ट में तारिख दि गई है. वह कोर्ट के बाहर ही अपना काम निपटा रहे हैं.