पानीपत: लोकसभा चुनाव के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है. पानीपत उपायुक्त सुमेधा कटारिया ने जनता से वोट करने की अपील करते हुए कहा कि ये एक पर्व है जिसमें सभी को हिस्सा लेना चाहिए. अगर कोई मतदान नहीं करता है तो उसे किसी की आलोचना करने का भी कोई हक नहीं है.
लोकसभा चुनाव 2019: प्रशासन के कसी कमर, 12 मई को मतदान - पानीपत
हरियाणा में 12 मई को मतदान होना है. वोटिंग के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. अगर बात पानीपत की करें, यहां अधिकारियों को चुनाव की तैयारियों से जुड़े आदेश दिए गए हैं. जिले में कुल 62 मतदान केंद्र बनाए जाने हैं.
उपायुक्त ने बताया कि सभी अधिकारियों को चुनाव की तैयारियों को लेकर आदेश दिए गए हैं. कोई पार्टी या नेता आचार संहिता का उल्लघंन ना करे इसका ख्याल रखा जा रहा है. वही चुनाव के लिए एक्सट्रा पुलिस बल भी तैयार की गई है, ताकि मतदान के दिन किसी तरह की अप्रिय घटना ना हो सके.
पानीपत में कुल मतादाता 8 लाख 23 हजार 925 है. जिसमें से 18 से 21 साल के 10 हजार 931 युवा हैं. जिले में 18 से 50 साल से कम उम्र वाले मतदाताओं की संख्या 66 प्रतिशत है. मतदाताओं के लिए कुल 862 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. जिनमें 340 शहरी क्षेत्र और 522 ग्रामीण क्षेत्र में होंगे. सभी बूथों के लिए ईवीएम मशीन स्ट्रांग रूम में रखवा दी गई हैं