पानीपत:पानीपत में बुजुर्ग से ठगी करने का मामला सामने आया है. आरोपी युवक बुजुर्ग को अपनी बाइक पर लिफ्ट देने के बहाने ले गया और धोखा देकर 30 हजार रुपयों से भरा पर्स लेकर फरार हो गया. ठगी के शिकार हुए बुजुर्ग जब पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे, तो उन्हें पुलिस ने थानों की सीमा विवाद में उलझा दिया. जब गन्नौर व समालखा थानों की पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया, तो आखिरकार पीड़ित बुजुर्ग को अपनी शिकायत ऑनलाइन दर्ज करानी पड़ी.
जानकारी के अनुसार गनौर के गांव शेखपुरा निवासी अजायब सिंह गांव सिवाह जाने के लिए गन्नौर के बस अड्डे पर वाहन का इंतजार कर रहे थे. उनके पास एक अन्य युवक भी खड़ा था. इसी दौरान बाइक पर एक अन्य युवक वहां पहुंचा. बाइक सवार युवक ने कहा कि वह कोरियर की गाड़ी लेकर पानीपत जा रहा है. जिसके बाद बुजुर्ग ने उन्हें सिवाह गांव तक छोड़ने के लिए लिफ्ट मांगी. अजायब सिंह युवकों के साथ बाइक पर सवार हो गया.
पढ़ें:रोहतक में 6 भगौड़े अपराधियों की संपत्ति कुर्क, अलग अलग मामलों में चल रहे हैं फरार
बाइक चला रहे युवक ने समालखा थाना के हलदाना बॉर्डर के निकट बाइक रोक दी और बुजुर्ग को वहीं खड़ा कर के खुद अपना बैग लेकर कंटेनर यार्ड की तरफ चला गया. कुछ देर बाद युवक वापस लौटा. उसने बुजुर्ग को कहा कि यहां एक गजब मशीन है, जो किसी व्यक्ति के छुपे हुए रुपयों के बारे में भी बता देती है. अगर उन्हें कोरियर की गाड़ी में उनके साथ जाना है, तो वह भी अपने रुपयों की एंट्री करवा दें.
बाइक सवार युवक ने 40 हजार की गड्डी दिखाकर बुजुर्ग को अपना बैग थमा दिया तथा उनसे 30 हजार रुपयों से भरा पर्स जांच कराने के बहाने लेकर भाग गया. बुजुर्ग वहां से जैसे तैसे समालखा पहुंचा और अपने एक रिश्तेदार के साथ समालखा पुलिस थाना पानीपत में ठगी के बारे में बताया. समालखा थाना पुलिस ने अपनी गाड़ी से उन्हें हलदाना पुलिस चौकी में मामला दर्ज कराने को भेज दिया.
पढ़ें:नूंह में अवैध प्लॉटिंग पर चला बुलडोजर, प्रशासन ने 28 एकड़ भूमि से हटाया अतिक्रमण
हलदाना पुलिस चौकी के कर्मचारियों ने मौका ए वारदात देखकर उसे गन्नौर पुलिस की सीमा बताते हुए गन्नौर थाने भेज दिया. उधर, थाना गन्नौर पुलिस ने भी अपनी सीमा से बाहर का मामला बताते हुए शिकायत दर्ज नहीं की. सीमा विवाद में उलझी गन्नौर व समालखा पुलिस ने जब उनकी शिकायत दर्ज नहीं की, तो बुजुर्ग को ऑनलाइन ही अपनी शिकायत दर्ज करवानी पड़ी.