पानीपत: इसराना में जेजेपी की ओर विशाल रैली का आयोजन किया गया. इस रैली का आयोजन जेजेपी के संस्थापक अजय चौटाला के 59वें जन्मदिन पर किया गया. इस रैली का नाम युवा प्रेरणा रैली रखा गया. जिसमें हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, पार्टी के संस्थापक अजय चौटाला और इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला सहित पार्टी के दिग्गज नेता पहुंचे.
'इसराना होगा मॉडल'
इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि इसराना को मॉडल बनाने का काम करेंगे. इसराना विधानसभा में 75 एकड़ भूमि लेकर वहां पर लोगों को शहरों से गांव में लाने का काम करेंगे.
जहां आज के समय में कम से कम 10 से 12 हजार रुपये प्रति वर्ग गज के हिसाब से जमीन मिलती है. एक स्कीम के तहत पॉलिसी बनाकर लोगों को 7 हजार रुपये प्रतिगज के हिसाब से दी जाएगी. लोगों को बिजली, पानी और सीवरेज मूलभूत सुविधाएं महैया कराई जाएंगी.