पानीपत पुलिस ने समालखा बस अड्डे से उत्तर प्रेदश के नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. नशा तस्कर की पहचान सरफराज के रूप में हुई है. सरफराज उत्तर प्रदेश के शामली जिले का रहने वाला है. पुलिस ने नशा तस्कर के पास से एक किलोग्राम अफीम बरामद की है. इस अफीम की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब दो लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस पूछताछ में सरफराज ने बताया की को अफीम को झारखंड से कम कीमत पर खरीदता था.
इसके बाद वो इसे पानीपत और आस पास के इलाकों में ज्यादा कीमत पर बेचता था. इस मामले में CIA3 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि पुलिस गश्त के दौरान समालखा बस अड्डे के पास मौजूद थी. इस दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सरफराज उर्फ सोनू नाम का युवक नशीला पदार्थ सप्लाई करने की फिराक में है. जो साथ में काले रंग का बैग लेकर समालखा बस अड्डे पर आएगा. उस बैग में भारी मात्रा में नशीला पदार्थ हो सकता है.
इस सूचना पर पुलिस की टीम ने तुरंत समालखा बस अड्डे की ओर आने-जाने वाले संदिग्ध युवकों पर नजर रखनी शुरू कर दी. कुछ देर बाद दिल्ली की और से एक युवक हाथ में काले रंग का बैग लेकर पैदल समालखा अड्डे की ओर जाता हुए दिखाई दिया. पुलिस की टीम ने उसे काबू कर पूछताछ की तो उसने अपना नाम सरफराज उर्फ सोनू बताया जो उत्तर प्रदेश के शामली जिले के मोमीन नगर में रहता है.
ये भी पढ़ें- पानीपत में शराब ठेके में आग लगाने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, उधार शराब नहीं मिलने पर दिया था वारदात को अंजाम
पुलिस की टीम ने जब युवक के बैग की तलाशी ली तो उसमें भारी मात्रा में अफीम बरामद हुई. पुलिस ने अफीम को कब्जे में लिया और आरोपी सरफराज उर्फ सोनू के खिलाफ समालखा थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया. पुलिस टीम ने आरोपी सरफराज को जिला कोर्ट में पेश कर 9 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है. पानीपत पुलिस के मुताबिक नशे के खिलाफ उनकी ये कार्रवाई ऐसे ही जारी रहेगी.