पानीपत: लोकसभा चुनाव को देखते हुए प्रदेशभर में प्रशासन की सख्ती बढ़ गई है. चुनावों को स्वतंत्र, निष्पक्ष और सुचारु रूप से पूरा करने के लिए प्रशासन मुस्तैद हो गया है. इसी कड़ी में जिला उपायुक्त ने गुरुवार को एआरओ, डयूटी मैजिस्ट्रेट सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की है. साथ ही उपायुक्त ने अधिकारियों को चुनाव शांति प्रिय ढंग से करवाए जाने के दिशा निर्देश भी जारी कर दिए हैं.
उपायुक्त ने दिए अधिकारियों को दिशा निर्देश
उपायुक्त सुमेधा कटारिया ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि चुनाव लोकतंत्र का महापर्व होता है. इस पर्व में सभी अधिकारी, कर्मचारी और मतदाता पूरे उत्साह और खुशी के साथ अपनी-अपनी भूमिका अदा करते हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव की घोषणा होते ही चुनाव आचार संहिता लागू हो गई थी, तभी से प्रतिदिन जिला निर्वाचन कार्यालय के माध्यम से तैयारियां की जा रही हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि सभी एआरओ को निर्देश दिए गए हैं कि वह चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न होने तक अवकाश के दिनों में भी अपने कार्यालय खुले रखें.