पानीपत:काबड़ी गांव में दो पक्षों में बीती रात भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को लेकर विवाद हो गया. जिसमें करीब 1 दर्जन लोग घायल हो गए. एक पक्ष का आरोप है कि सरपंच परिवार के तीन सदस्य और करीब 23 अन्य लोगों ने मिलकर मारपीट की है. इसके चलते अंबेडकर आर्मी के सदस्यों ने सरपंच और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पानीपत लघु सचिवालय के सामने रोष प्रदर्शन किया.
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने आरोप लगाया कि चार-पांच महीने पहले काबड़ी गांव की पंचायत की ओर से रेजुलेशन पास करके अंबेडकर भवन का निर्माण किया जा रहा था. उस समय गांव के ही दबंगों ने सरपंच के साथ मिलकर अंबेडकर की मूर्ति खंडित की थी. विरोध करने पर मारपीट की गई थी. जिसमें करीब दो दर्जन लोग घायल हुए थे.