हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सनसनीखेजः रोहित के बाद नारायण गांव में मिला साक्षी का शव - rohit garg

पानीपत में बुधवार रात को नहर में कूदे साक्षी और रोहित गर्ग का शव मिल गया है. पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुटी हुई है.

नहर में मिला शव

By

Published : Apr 21, 2019, 6:10 PM IST

पानीपतः देश के तीसरे नंबर के चावल निर्यातक रोहित गर्ग का शनिवार को सोनीपत के सटावली गांव के पास दिल्ली पैरलल नहर में शव मिला था. वहीं रविवार सुबह पानीपत के नारायणा गांव के पास नहर से रोहित की महिला मित्र साक्षी का भी शव बरामद हुआ है. शव मिलते ही आस-पास के इलाके में सनसनी फैल गई.

नहर में मिला साक्षी का शव

मिली जानकारी के मुताबिक रोहित गर्ग और साक्षी असंध नाका चौकी के पास श्मशान घाट से 30 मीटर दूर नहर में कूदे थे. जिसके 59 घंटे बाद शनिवार शाम को रोहित का उसी श्मशान भूमि में अंतिम संस्कार हुआ. ठीक उसके अगले दिन यानि रविवार को साक्षी का शव भी उसी नहर में मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details