पानीपत: हरियाणा के कई जिलों में कल लगातार हुई भारी बरसात और ओलावृष्टि के कारण गेहूं और सरसों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है और ताजी बिजाई की गई सब्जियों की फसल भी लगभग तबाह हो चुकी है। बारिश के कारण फसलें खेत में बिल्कुल सपाट हो चुकी है। प्रदेश में लगभग 30 से 40 फीसदी फसलों को नुकसान पहुंचा है. मौसम विभाग की मानें तो बरसात 23 मार्च तक होने तक की संभावना है. फिलहाल सरकार ने बजट सदन में कहा है कि ओलावृष्टि और बारिश से हुई खराब फसलों की स्पेशल गिरदावरी की जाएगी.
सोमवार को हुई बारिश के कारण खेतों में फसलें बिल्कुल सपाट हो चुकी है. गेहूं और सरसों की फसलों को इस बारिश से बड़ा नुकसान पहुंचा है. क्योंकि गेहूं की फसलें लगभग तैयार हो चुकी है. वहीं, सरसों की फसलें कटाई कर खेतों में ही रखी हुई थी, जिस कारण से इन दोनों फसलों को अधिकांश नुकसान पहुंचा है. किसानों का कहना है कि इस बेमौसमी बरसात के कारण गेहूं की फसल जमीन पर लेट चुकी है जिसके कारण पैदावार कम होगी और बारीक दाना हो जाएगा.