हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फिर लगी सीएनजी कार में आग, ड्राइवर की सूझबूझ से ऐसे बची तीनों की जान

एक बार फिर से पानीपत में सीएनजी कार में आग (CNG car fire in panipat) लगने का मामला सामने आया है. इस बार समालखा की पंचवटी कॉलोनी में सीएनजी कार में आग लग गई.

The Burning Car in Panipat
The Burning Car in Panipat

By

Published : Apr 17, 2022, 5:54 PM IST

पानीपत: समालखा में पब्लिक हेल्थ कार्यालय के पास पंचवटी कॉलोनी (Panchavati Colony of Samalkha) में रविवार को हादसा हो गया. यहां एक CNG कार में अचानक आग (CNG car fire in panipat) लग गई. गनीमत रही की कार सवार तीनों युवक बाल-बाल बच गए. खबर है कि तीन युवक सीएनजी कार में कहीं जा रहे थे. जैसे ही वो पंचवटी कॉलोनी में पहुंचे तो कार में अचानक आग लग गई. कार में तीन युवक सवार थे.

आग लगते देख तीनों कार से नीचे उतर गए. देखते ही देखते आग (The Burning Car in Samalkha) ने भयानक रूप ले लिया. जिसकी सूचना स्थनीय लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग की दी. सूचना मिलते ही दमल विभाग और पुलिस की गाड़ियां मौके पर पहुंची. जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक सब राख हो चुका था. खबर है कि ब्रेकर की वजह से कार चालक ने ब्रेक लगाकर कार को स्लो करना चाहा.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में भयानक हादसा, ट्रक की टक्कर से कार में लगी आग, तीन लोग जिंदा जले

इस दौरान बोनट में धूंआ उठने लगा और अचानक से आग (CNG car fire in Samalkha) लग गई. आग लगती देख चालक ने समझदारी दिखाई और कार को साइड में पार्क कर उतर गए. पुलिस के मुताबिक कार CNG चलित है और अंकित गुप्ता नामक शख्स के नाम रजिस्टर्ड है. 15 अपैल को पानीपत के इसराना से ऐसा ही हादसा सामने आया था. इस दर्दनाक सड़क हादसे (road accident in panipat) में तीन लोग जिंदा जल गए थे. यहां पानीपत-रोहतक हाईवे पर ट्रक ने कार को टक्‍कर मार दी. जिससे कार में आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि कार में सवार तीन लोग जिंदा जल गए.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गगूल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details