पानीपत: पूरे प्रदेंश के सभी सरकारी कार्यालयों पर सीएम फ्लाइंग ने औचक निरीक्षण किया है. इस निरीक्षण में सभी विभागों की फाइल, कंप्यूटर और सरकारी दस्तावेजों का खंगाला है. इस रेड में फ्लाइंग ने ये भी जानने की कोशिश की, क्या सभी अधिकारी समय से पहुंचते हैं या नहीं? इसके साथ ही कार्यालय की सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं की जांच भी की.
पानीपत में सीएम फ्लाइंग
पानीपत के हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण में कार्यलय में अचानक सीएम फ्लाइंग की टीम पहुंची. सीएम फ्लाइंग की टीम ने कार्यालय पहुंचकर लोगों से ये भी जानने की कोशिश की कि आम लोगों को कार्यालय में किसी प्रकार की कोई परेशानी तो नहीं होती. यहां रेड के दौरान कई कर्मचारी गैरहाजिर मिले वहीं कुछ अधिकारी देरी से पहुंचे. टीम ने इन सभी की रिपोर्ट बना ली. ये रिपोर्ट सरकार को भेजी जाएगी. विभाग के आला अधिकारी इन अधिकारियों पर कार्रवाई करेंगे.