पानीपत: गांव अटावला के सरकारी स्कूल में डेढ़ वर्ष से कार्यरत क्लर्क कुलबीर सांगवान(40) की स्कूल में ही हार्ट अटैक आने से मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार कुलबीर सांगवान गांव बुटाना सोनीपत के रहने वाले थे.
हार्ट अटैक से हुई 40 वर्ष के युवक की मौत, सरकारी स्कूल में क्लर्क की नौकरी करता था - government school
आज के इस भाग दौड़ के समय में हार्ट अटैक एक आम सी बात हो गई है. हाल ही में एक मामला गांव अटावला से आया है. सरकारी स्कूल मे से कार्यरत क्लर्क कुलबीर सांगवान (40) की स्कूल में ही हार्ट अटैक से मौत हो गई.
हार्ट अटैक से युवक की मौत. फाइल फोटो
आपको बता दें कि दोपहर के समय वे लंच करने के बाद कुर्सी पर बैठे ही थे कि अचानक कुर्सी सहित पीछे गिर गए और डॅाक्टरों ने बाद में पुष्टि करते हुए बताया कि मौत हार्ट अटैक से हुई है.