पानीपत: कोरोना काल में सिविल अस्पताल (panipat civil hospital) के सफाई कर्मचारियों को कोरोना योद्धा का नाम दिया गया था. इन्होंने कोरोना पीड़ितों की हर संभव देखभाल की थी, लेकिन अब इन्हीं कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया. वजह सिर्फ इतनी है कि ये कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. इसके बाद ठेकेदार की दबंगई के चलते इनकी नौकरी चली गई. जिसके विरोध में अब ये सफाई कर्मचारी धरने (cleaning workers strike panipat) पर बैठ गए हैं.
कोरोना काल में जिन मरीजों का कोई देखभाल भी नहीं करने वाला था. यहां तक की मरीज के परिजन भी उनके पास आने से कतराते थे. उन मरीजों की देखभाल इन फोर्थ ग्रेड कर्मचारियों के द्वारा की गई थी. अब आज ठेकेदार की मनमानी के चलते इनकी अनदेखी की जा रही है. कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. कर्मचारियों की मांग है कि ठेका प्रथा खत्म किया जाए, पुराने कर्मचारी ना हटाया जाए, समान काम के बदले समान वेतन मिले, आउटसोर्सिंग का बकाया वेतन जारी करें और हटाए गए कर्मचारियों को तुरंत वापस लिया जाए.