पानीपत:पानीपत में मनचलों की करतूत से तंग आकर नवीं क्लास की छात्रा ने आत्महत्या कर ली. मनचलों ने छात्रा के वीडियो को अश्लील तरीके से एडिट कर लिया था. गलत तरीके से किए एडिट अश्लील वीडियो के नाम पर छात्रा को ब्लैकमेल करने लगे. मनचलों की लगातार ब्लैकमेलिंग से तंग आकर छात्रा ने आत्महत्या कर ली.
मनचलों की करतूत: समाज सेविका सविता आर्य के अनुसार पानीपत के पुराना औद्योगिक थाना क्षेत्र के जाटल रोड स्थित एक स्कूल में दो बहनें पढ़ने जाती थी. एक बहन नौवीं में पढ़ती थी और दूसरी 11वीं में पढ़ती थी. स्कूल जाते वक्त दोनों बहनों को मनचले परेशान करते थे. मनचलों ने स्कूल आते जाते समय दोनों बहनों का वीडियो बना लिया. बाद में मनचलों ने छोटी बहन की वीडियो को अश्लील तरीके से एडिट कर दिया. मनचले एडिट अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने लगे.
ब्लैकमेलिंग से परेशान: समाज सेविका सविता आर्य ने बताया कि मनचले दोनों बहनों को एडिट अश्लील वीडियो को सार्वजनिक कर देने के नाम पर ब्लैकमेल करने लगे. मनचलों ने बहनों से पैसे की डिमांड कर दी. ब्लैकमेल कर इन लोगों ने दो हजार रुपये भी ऐंठ लिये. बाद में वे और ज्यादा पैसे की मांग करने लगे. पैसे की लगातार बढ़ती मांग से दोनों बहनें परेशान रहने लगी. तंग आकर छोटी बहन ने रात में आत्महत्या करने की कोशिश की. तबीयत बिगड़ने पर उसने अपने परिजनों को पूरी जानकारी दी. आनन फानन में परिजन उसे मॉडल थाना स्थित निजी अस्पताल ले गये. पुलिस को भी जानकारी दे दी गयी. दोपहर तीन बजे पुलिस छात्रा का बयान लेकर गई. लेकिन देर शाम छात्रा की मौत हो गयी.