हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत में स्कूली छात्रा ने की आत्महत्या, गलत तरीके से वीडियो एडिट कर मनचले कर रहे थे ब्लैकमेल, आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज - Crime in panipat

Girl commits suicide due to miscreants in Panipat: पानीपत में मनचलों की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर चौदह साल की छात्रा ने आत्महत्या कर ली. दरअसल स्कूल जाते समय मनचलों ने छात्रा का वीडियो बना लिया और बाद में वीडियो को अश्लील तरीके से एडिट कर दिया. मनचले एडिट अश्लील वीडियो को सार्वजनिक कर देने की धमकी देकर पैसे की डिमांड करने लगे. परेशान होकर छात्रा ने सुसाइड कर ली. पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

Girl commits suicide due to miscreants in Panipat
पानीपत में मनचलों से परेशान स्कूली छात्रा ने की आत्महत्या

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 18, 2023, 3:32 PM IST

पानीपत:पानीपत में मनचलों की करतूत से तंग आकर नवीं क्लास की छात्रा ने आत्महत्या कर ली. मनचलों ने छात्रा के वीडियो को अश्लील तरीके से एडिट कर लिया था. गलत तरीके से किए एडिट अश्लील वीडियो के नाम पर छात्रा को ब्लैकमेल करने लगे. मनचलों की लगातार ब्लैकमेलिंग से तंग आकर छात्रा ने आत्महत्या कर ली.

मनचलों की करतूत: समाज सेविका सविता आर्य के अनुसार पानीपत के पुराना औद्योगिक थाना क्षेत्र के जाटल रोड स्थित एक स्कूल में दो बहनें पढ़ने जाती थी. एक बहन नौवीं में पढ़ती थी और दूसरी 11वीं में पढ़ती थी. स्कूल जाते वक्त दोनों बहनों को मनचले परेशान करते थे. मनचलों ने स्कूल आते जाते समय दोनों बहनों का वीडियो बना लिया. बाद में मनचलों ने छोटी बहन की वीडियो को अश्लील तरीके से एडिट कर दिया. मनचले एडिट अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने लगे.

ब्लैकमेलिंग से परेशान: समाज सेविका सविता आर्य ने बताया कि मनचले दोनों बहनों को एडिट अश्लील वीडियो को सार्वजनिक कर देने के नाम पर ब्लैकमेल करने लगे. मनचलों ने बहनों से पैसे की डिमांड कर दी. ब्लैकमेल कर इन लोगों ने दो हजार रुपये भी ऐंठ लिये. बाद में वे और ज्यादा पैसे की मांग करने लगे. पैसे की लगातार बढ़ती मांग से दोनों बहनें परेशान रहने लगी. तंग आकर छोटी बहन ने रात में आत्महत्या करने की कोशिश की. तबीयत बिगड़ने पर उसने अपने परिजनों को पूरी जानकारी दी. आनन फानन में परिजन उसे मॉडल थाना स्थित निजी अस्पताल ले गये. पुलिस को भी जानकारी दे दी गयी. दोपहर तीन बजे पुलिस छात्रा का बयान लेकर गई. लेकिन देर शाम छात्रा की मौत हो गयी.

मनचलों के खिलाफ मामला दर्ज: पुलिस ने शिकायत मिलने पर दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. दोनों आरोपी फरार हैं. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 305 के तहत केस दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें: फतेहाबाद में रेस्टोरेंट पर अपराधियों ने की फायरिंग, पचास लाख रंगदारी की मांग, जान से दी मारने की धमकी

ये भी पढ़ें: पानीपत में दर्दनाक हादसा, चालीस फीट की ऊंचाई से गिरे दो बच्चे, एक की हालत गंभीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details