हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जेल में पैसे लेकर कैदियों को सिम कार्ड पहुंचाता था वार्डन, सीआईए ने किया गिरफ्तार - panipat latest news

पानीपत जिला जेल (Panipat District Jail) में बंदी के पास सिम कार्ड पहुंचाने के आरोपे में एक जेल वार्डन को सीआईए-3 पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में आरोपी ने जेल के अंदर कैदी के पास पैसे लेकर सिम कार्ड पहुंचाने की बात कबूल कर ली है.

Jail warden arrested in Panipat
Jail warden arrested in Panipat

By

Published : May 25, 2023, 7:30 AM IST

पानीपत: जेल के अंदर कैदी को पैसे लेकर सिम कार्ड भेजने के आरोपी एक वार्डन को गिरफ्तार (Jail warden arrested in Panipat) किया गया है. पानीपत सीआईए-3 प्रभारी इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि सितंबर 2022 में पानीपत जिला जेल की उप अधीक्षक गीता रानी ने जेल में चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान जमीन में सिम सहित एक मोबाइल फोन दबा मिला था.

इस मामले में थाना औद्योगिक सेक्टर 29 पानीपत में शिकायत देकर मुकदमा दर्ज करवाया गया था. शिकायत में बताया गया था कि 29 सितम्बर को दोपहर 1 बजे उप अधीक्षक जेल दीपक हुड्डा के नेतृत्व में जेल गार्ड द्वारा वार्ड नंबर 2 की तलाशी करवाई गई. तलाशी के दौरान चक्कियों के सामने बाहरी एरिया में जमीन में एक काले रंग का सैमसंग मोबाइल फोन सिम सहित दबा मिला.

ये भी पढ़ें-पानीपत जेल में वसूली गैंग का आतंक, रंगदारी नहीं देने पर UP के हवालातियों पर किया जानलेवा हमला, तीन की हालत गंभीर

जेल उप अधीक्षक की शिकायत पर कारागार अधिनियम 42ए के तहत थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में मुकदमा दर्ज किया गया था. इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि सीआईए टीम ने साइबर सेल के माध्यम से जानकारी जुटाई तो सिम कार्ड गांव कवि निवासी भगत सिंह पुत्र बलराज के नाम रजिस्टर्ड मिला था. पुलिस टीम ने आरोपी भगत सिंह को इसी साल अप्रैल में गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने अपने गांव दिवाना निवासी बंटी उर्फ रवि के साथ मिलकर जेल में सिम पहुंचाने की वारदात कबूल कर ली.

पूछताछ में आरोपी भगत सिंह ने बताया था कि वो थाना मतलौडा में दर्ज हत्या के एक मामले में पानीपत जेल में बंद था. इसी दौरान स्नेचिंग के मामले में जेल में बंद भोला नाम के कैदी से उसकी दोस्ती हो गई. जुलाई 2022 में वह जेल से जमानत पर बाहर आ गया था. इस दौरान जेल में बंद उसके दोस्त भोला ने उसको जेल में एक सिम पहुंचाने के लिए उससे कहा था. जिसके बाद उसने अपनी आईडी पर सिम कार्ड लेकर भोला के चचेरे भाई बंटी को दे दिया था.

इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि पुलिस टीम ने आरोपी बंटी को गिरफ्तार करके पूछताछ की तो पता चला कि रवि ने 5 हजार रुपए और भगत सिंह से लिया गया सिम कार्ड जेल के बाहर मिले एक युवक को देकर आया था. युवक ने सिम कार्ड जेल के अंदर भोला के पास पहुंचाया था. आरोपी भोला को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ की गई तो खुलासा हुआ कि जेल के अंदर सिम कार्ड जेल वार्डन सरजीत न 5 हजार रुपये लेकर पहुंचाये थे. इसी मामले में पुलिस ने सोमवार को आरोपी जेल वार्डन सरजीत को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी वार्डन को जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें-पानीपत जेल में बंद कैदी ने की आत्महत्या, बाथरूम में गमछे से लगाई फांसी, हत्या के प्रयास का था आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details