पानीपत: हरियाणा में राजनीतिक सरगर्मियां आहिस्ता-आहिस्ता तेज होती जा रही हैं. सभी पार्टियां लोगों को लोक लुभावने वादों के साथ आने वाले विधानसभा चुनावों के लिए लुभा रही हैं. सुनैना चौटाला ने पानीपत में महिला चुनरी चौपाल का आयोजन किया. इस प्रोग्राम में बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया.
बीजेपी ओपी चौटाला को पैरोल नहीं लेने दे रही: सुनैना चौटाला - चुनरी चौपाल कार्यक्रम
पानीपत में चुनरी चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान बीजेपी पर निशाना साधते हुए सुनैना चौटाला ने कहा बीजेपी ओपी चौटाला को पैरोल नहीं लेने दे रही है. ओपी चौटाला के आने से पासा पलट सकता है.
चुनरी चौपाल कार्यक्रम में इनेलो नेता सुनैना चौटाल
इस दौरान बीजेपी पर निशाना साधते हुए सुनैना चौटाला ने कहा कि बीजेपी नहीं चाहती कि पिता जी (ओपी चौटाला) को पैरोल मिले. अगर उनको पैरोल मिल जाती है तो इससे पासा पलट सकता है.
महिला आरक्षण पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि सभी पार्टियां 33 प्रतिशत आरक्षण देने की बातें करती हैं लेकिन देती नहीं है लेकिन हमारी पार्टी और हर क्षेत्र में चाहे राजनीति हो, शिक्षा हो हर क्षेत्र में महिलाओं को 33% आरक्षण देगी.