हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में भयानक हादसा, ट्रक की टक्कर से कार में लगी आग, तीन लोग जिंदा जले

शुक्रवार को पानीपत जिले के इसराना में दर्दनाक सड़क हादसा (road accident in panipat) हुआ. यहां पानीपत रोहतक हाईवे पर ट्रक ने कार को टक्‍कर मार दी. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई.

People burnt alive in car in Panipat
People burnt alive in car in Panipat

By

Published : Apr 15, 2022, 2:25 PM IST

Updated : Apr 15, 2022, 3:22 PM IST

पानीपत: शुक्रवार को इसराना में दर्दनाक सड़क हादसा (road accident in panipat) हुआ. यहां पानीपत-रोहतक हाईवे पर ट्रक ने कार को टक्‍कर मार दी. जिससे कार में आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि कार में सवार तीन लोग जिंदा जल गए. इसमें एक आठ साल का मासूम भी शामिल था. खबर है कि सोनीपत की एचआर10 एसी 5675 नंबर की कार पानीपत से गोहाना की तरफ जा रही थी. इस दौरान ये हादसा (People burnt alive in car in Panipat) हुआ.

खबर है कि कार में तीनों जगराते का सामान लेने इसराना जा रहे थे. इस बीच इसराना की अनाज मंडी के पास तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी. टक्‍कर लगने के बाद अचानक कार में आग लग गई. जिससे की कार में बैठे तीन लोग जिंदा जल गए. प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक सोनीपत की एचआर10 एसी5675 नंबर की i20 कार पानीपत से गोहाना की तरफ जा रही थी. नौलथा की अनाज मंडी के कट से मुड़ रही कार को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. जिसकी वजह से कार में आग लग गई.

Video: ट्रक की टक्कर के बाद कार में लगी आग, तीन लोग जिंदा जले

बताया जा रहा है कि कार में सीएनजी किट लगी थी. जिसकी वजह से ब्लास्ट के साथ कार में आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि कार सवार लोग बाहर नहीं निकल पाए. जिसकी वजह से तीनों कार में जिंदा जल गए. आग बुझने के बाद जब तीनों के शव को बाहर निकाला गया तब वो राख हो थे. इनमें से एक के हाथ में मोबाइल भी था. जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि मदद मांगने के लिए उसने किसी को फोन करने की कोशिश की होगी, लेकिन वो कामयाब नहीं हो पाया.

ये हादसा इतना भयंकर था कि वहीं मौजूद लोगों की चीखें निकल पड़ी. तीनों में से एक की पहचान पानीपत सेक्टर18 के रहने वाले विक्रांत के रूप में हुई है. जिसकी उम्र 18 साल के करीब बताई जा रही है. बाकी दो की पहचान नहीं हो पाई है. सब इस कदर जल चुके हैं कि मानो कोयला हो. एक मृतक के हाथ में जलने के बाद भी मोबाइल फोन था. फिलहाल तीनों लोगों के शव को इसराना पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गगूल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Apr 15, 2022, 3:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details