हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत में चुनावी रंजिश: दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष, अस्पताल में भर्ती घायलों पर भी किया हमला - पानीपत में दो गुटों में झगड़ा

पानीपत के निंबरी गांव में चुनावी रंजिश के चलते दो पक्षों में झगड़ा (bloody clash in panipat) हो गया. जिसमें दर्जनभर लोग घायल हो गए.

bloody clash in panipat
bloody clash in panipat

By

Published : Nov 28, 2022, 5:03 PM IST

Updated : Nov 28, 2022, 6:58 PM IST

पानीपत: हरियाणा में पंचायत चुनाव प्रक्रिया भले ही पूरी हो चुकी हो, लेकिन अब भी रंजिश (haryana panchayat election enmity) के चलते झगड़ों के मामले सामने आ रहे हैं. पानीपत के निंबरी गांव में चुनावी रंजिश के चलते दो पक्षों में झगड़ा (bloody clash in panipat) हो गया. जिसमें दर्जनभर लोग घायल हो गए. घायल जब सरकारी अस्पताल में मेडिकल कराने पहुंचे तो दूसरे पक्ष के हथियारों से लैस 10 से 15 लोगों ने घायलों पर जानलेवा हमला कर दिया.

खबर है कि दोनों पक्षों के बीच पहले झगड़ा गांव में ही हुआ था, इसके बाद मेडिकल जांच करवाने अस्पताल पहुंचे घायलों पर भी दूसरे पक्ष ने हमला कर दिया. इस हमले में घायल देवेंद्र ने बताया कि वो गांव निंबरी का रहने वाला है. उनका गांव में खेत है. जिस खेत में बलिंद्र पहलवान ने नाजायज तौर पर कब्जा किया हुआ है. बलिंद्र ने इस बार जिला परिषद का चुनाव लड़ा था. देवेंद्र ने बताया कि उसके व्यवहार, सोच, मुद्दे को देख कर उन्होंने उसे वोट नहीं दिया.

पानीपत में चुनावी रंजिश: दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष, अस्पताल में भर्ती घायलों पर भी किया हमला

ये भी पढ़ें- सिरसा पुलिस ने तीन युवकों को किया गिरफ्तार, 51 हजार रुपये के नकली नोट बरामद

इसी बात की रंजिश बलिंद्र के मन में थी. जिसने चुनाव प्रचार से लेकर मतदान एवं मतगणना तक में झगड़े का प्रयास किया था. मगर वो सफल नहीं हो सका. सोमवार दोपहर को बलिंद्र, मंजीत और संजीत ने उनके खेतों में नाजायज तौर पर कब्जे के लिए गोबर के उपले रख दिए. इसी बात पर दोनों के बीच कहासुनी हुई. जिसके बाद बलिंद्र ने देवेंद्र और उनके परिजनों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. मौके पर लोगों की भीड़ जुटती देख आरोपी वहां से फरार हो गए.

Last Updated : Nov 28, 2022, 6:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details