पानीपत: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने जिले में आज संगठनात्मक बैठक ली. ये बैठक 3 फेस में हुई. तीनों फेस में अलग-अलग संगठन के प्रतिनिधियों ने तत्कालीन मुद्दों पर चर्चा की. इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने पंचायती राज में महिलाओं की 50 प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने पर सरकार का धन्यवाद किया.
प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को कार्यालय, कार्यकर्ता, कार्यपद्धति, कार्यक्रम और कोर्स ऐसे पांच आधारों पर चलाया जाता हैं. बीजेपी एक विशेष काम करने की पद्धति है.
ओपी धनखड़ ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं का एक समूह है. जिसे समय-समय पर प्रशिक्षण दिया जाता है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के 3 प्रमुख कारण हैं जो हमें अलग पार्टियों से अलग करते हैं. पहला कारण पार्टी का कार्यकर्ता जो साधारण से असाधारण की यात्रा कर सकता हैं.