हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने पानीपत में की संगठनात्मक बैठक - बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ संगठनात्मक बैठक पानीपत

जहरीली शराब मामले पर ओपी धनखड़ ने कहा कि ये घटना दुखदायी है. ओपी धनखड़ ने मृतक के परिजनों के सदस्यों के लिए संवेदना भी प्रकट की.

BJP state president OP Dhankar
BJP state president OP Dhankar

By

Published : Nov 8, 2020, 7:56 PM IST

पानीपत: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने जिले में आज संगठनात्मक बैठक ली. ये बैठक 3 फेस में हुई. तीनों फेस में अलग-अलग संगठन के प्रतिनिधियों ने तत्कालीन मुद्दों पर चर्चा की. इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने पंचायती राज में महिलाओं की 50 प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने पर सरकार का धन्यवाद किया.

प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को कार्यालय, कार्यकर्ता, कार्यपद्धति, कार्यक्रम और कोर्स ऐसे पांच आधारों पर चलाया जाता हैं. बीजेपी एक विशेष काम करने की पद्धति है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने पानीपत में की संगठनात्मक बैठक

ओपी धनखड़ ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं का एक समूह है. जिसे समय-समय पर प्रशिक्षण दिया जाता है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के 3 प्रमुख कारण हैं जो हमें अलग पार्टियों से अलग करते हैं. पहला कारण पार्टी का कार्यकर्ता जो साधारण से असाधारण की यात्रा कर सकता हैं.

उन्होंने कहा कि दूसरी पार्टियों में एक ही परिवार का राज रहता है. एक समय के बाद उसकी वहां प्रगति नहीं होती. ओपी धनखड़ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का साधारण सा कार्यकर्ता प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, राष्ट्रीय अध्यक्ष व् प्रदेश अध्यक्ष बन सकता है और ये केवल भारतीय जनता पार्टी में ही संभव है.

ये भी पढ़ें- 'ना सूबे में नई फैक्ट्री आई, ना उद्योग तो 75% रोजगार कहां से देगी सरकार?'

जहरीली शराब मामले पर ओपी धनखड़ ने कहा कि ये घटना दुखदायी है. ओपी धनखड़ ने मृतक के परिजनों के सदस्यों के लिए संवेदना भी प्रकट की. धनखड़ ने कहा कि इस मामले में कोई भी अपराधी बख्शा नहीं जाएगा. सरकार इस मामले को लेकर गंभीर है. निकिता मामले पर भी ओपी धनखड़ ने कहा कि दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details