पानीपतः साइबर सिटी गुरुग्राम के बाद अब पानीपत में एक परिवार पर पत्थरबाजीका मामला सामने आया है. जहां हथियारों से लैस कुछ बदमाशों ने एक घर में घुसकर तोड़फोड़ के साथ परिवार वालों पर हमला भी किया. बदमाशों की गुंडागर्दी की ये सारी करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई.
पानीपत में हुई गुरुग्राम जैसी वारदात, गुंडों ने घर में घुसकर किया हमला - गुंडागर्दी
प्रदेश में आजकल अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्हें कानून नाम का कोई डर नहीं है. पानीपत के तहसील कैंप में देर रात एक घर पर एक दर्जन से अधिक लोगों ने हथियारों से लैस होकर जमकर तोड़फोड़ की.
सीसीटीवी में कैद हुए आरोपी
अवैध कारोबार से जुड़े युवक?
कॉलोनीवासियों का कहना है कि दोनों पक्ष में से कुछ युवक क्रिकेट मैच में दाव खेलने के अवैध कारोबार से जुड़े हैं. चर्चा है कि दबंगई में वजूद के संघर्ष को लेकर इनके बीच टकराव हुआ है.
4 आरोपियों की हुई गिरफ्तारी
गनीमत ये रही कि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ है. फिलहाल पुलिस ने मामले में 4आरोपियों को गिरफ्तार कर अन्य बदमाशों कीजांच शुरु कर दी है.
Last Updated : Mar 26, 2019, 12:23 PM IST