पानीपत: शनिवार को स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दैरान मंत्री अनिल विज ने विधानसभा की तैयारियों को लेकर चर्चा की. विज ने कहा कि हरियाणा में बीजेपी के कार्यकर्ता सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं और इस विधानसभा चुनाव की अगुवाई खुद सीएम मनोहर लाल खट्टर ही करेंगे.
विपक्ष पर निशाना साधते हुए विज ने कहा कि प्रदेश में सभी राजनितिक दलों को प्रदेश की जनता ने ठुकरा दिया है. बीजेपी का पक्ष काफी मजबूत है. वहीं मौजूदा विधायकों की टिकट काटने की बात पर मंत्री अनिल विज ने कहा कि बीजेपी समय समय पर सर्वे करवाती रहती है, किसको टिकट मिलेगी यह आलाकमान के हाथ में है.