हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

आंदोलनकारी किसान ने पीएम की माता को लिखा पत्र, कही ये बात - किसान खत पीएम मोदी मां

एक किसान ने पीएम नरेंद्र मोदी की माता को पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने कृषि कानून रद्द करने और प्रधानमंत्री को समझाने की बात लिखी है.

farmer letter to pm mother
farmer letter to pm mother

By

Published : Jan 25, 2021, 6:37 PM IST

पानीपत: कृषि कानूनों को रद्द करने को लेकर एक किसान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता हीराबेन मोदी को पत्र लिखा है. किसान का कहना है कि पीएम मोदी अपनी मां की बात तो जरूर मानेंगे और धरने पर बैठे किसानों का ये धरना समाप्त होगा.

पंजाब से दिल्ली की ओर कूच कर रहे किसान लगातार पानीपत से होकर निकल रहे हैं. ईटीवी भारत की टीम ने पंजाब के फिरोजपुर के रहने वाले किसान हरप्रीत सिंह से पानीपत के टोल प्लाजा पर बात की.

आंदोलनकारी किसान ने पीएम की माता को लिखा पत्र, कही ये बात

ये भी पढ़ें-यूपी और हरियाणा से भी गुजरेगी किसानों की ट्रैक्टर रैली, यह होगा रूट

किसान हरप्रीत सिंह का कहना है कि कृषि कानूनों को रद्द करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता हीराबेन मोदी को लेटर लिखा है. किसान हरप्रीत ने बताया कि हमारी सभ्यता में अगर कोई बच्चा बात नहीं मानता तो उसकी मां को उसकी शिकायत की जाती है. इसलिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता को पत्र लिखकर कृषि कानून रद्द करने और प्रधानमंत्री को समझाने की बात लिखी है.

किसान हरप्रीत ने कहा कि प्रधानमंत्री जिद पर अड़े हैं, लेकिन किसान भी कृषि कानून रद्द करवाएं बिना दिल्ली से वापस नहीं लौटेंगे. मोदी सरकार अडानी, अंबानी की बातें सुनती है. इसलिए पीएम मोदी तक बात पहुंचाने के लिए उनकी माता को पत्र लिखा गया है और उन्हें उम्मीद है कि नरेंद्र मोदी अपनी माता की बात जरूर मानेंगे.

ये भी पढ़ें-दिल्ली सीमा पर ट्रैक्टर परेड को लेकर कड़े सुरक्षा इंतजाम, कई रूट होंगे डाइवर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details