पानीपत: भारत में बढ़ रहे कोरोना वायरस के खतरे के बीच मास्क की काला बाजारी देखने को मिल रही है. पानीपत में मास्क की काला बाजारी को देखते हुए ड्रग कंट्रोलर विभाग ने मेडिकल स्टोर पर छापा मारा.
विभाग को शिकायत मिली थी कि मेडिलक स्टोर में बड़ी संख्या में मास्क पड़े हैं. रेड के दौरान लगभग 700 से अधिक मास्क बरामद किए गए हैं. इसके अलावा दुकान के बाहर पोस्टर लगे थे कि मास्क के रेट और क्वालिटी की कोई गारंटी नहीं है.
पानीपत ड्रग इंस्पेक्टर विजय राजे ने बताया कि हमें शिकायत मिली थी कि सेक्टर 29 में सूरज मेडिकल स्टोर पर बल्क में मास्क पड़े हैं. शिकायत के आधार पर दुकान पर रेड की गई. जहां से 700 मास्क जब्त किए गए हैं. दुकान से बरादम किए गए मास्क को बाद में दूसरे मेडिकल स्टोरों को बांट दिए गए.