पानीपत: उत्तर प्रदेश हाइवे पर गलत साइड से आ रहे टेम्पो ने एक सवारी से भरी ऑटो को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक ही परिवार के 7 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. इस हादसे के बाद पीसीआर की सहायता से लोगों को पानीपत स्थित सामान्य अस्पताल पहुंचाया गया.
दरअसल उत्तर प्रदेश से ये परिवार ऑटो से पानीपत आ रहा था. बॉर्डर क्रॉस करने के बाद तामसाबाद गांव के पास गलत साइड से आ रहे टेम्पो ने ऑटो को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में आधा दर्जन लोग घायल हो गए. जिसमें बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग शामिल थे. हदसे के तुरंत बाद सनोली थाना पुलिस ने घायलों को सामान्य अस्पताल पहुंचाया.