पानीपतःहरियाणा में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है. प्रदेश के पानीपत जिले में शनिवार को एक साथ 10 कोरोना मरीज सामने आए हैं. 10 में से 4 मरीज पत्रकार हैं. प्रशासन सभी कोरोना पत्रकार मरीजों की हिस्ट्री ट्रेस करने जुटा है, ताकि ये पता लगाया जा सके कि ये कितने लोगों के संपर्क में आ चुके हैं.
4 पत्रकार कोरोना पॉजिटिव
एक साथ 10 कोरोना पॉजिटिव आते ही स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन में हड़कंप मचा गया. कोरोना वायरस की चपेट में आए लोगों में 4 पत्रकार भी शामिल हैं. इसके अलावा पहले पॉजिटिव आए लोगों के 6 परिवार के लोग भी कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं शनिवार सुबह भी सेक्टर-11 निवासी युवती कोरोना संक्रमित पाई गई थी. सभी कोरोना मरीजों को इलाज के लिए खानपुर पीजीआई भेज दिया गया है. जहां उन्हें आइसोलेशन वॉर्ड में रखा गया है.