पंचकूला: सेक्टर-3 स्तिथ ताऊ देवी लाल स्टेडियम में तीन दिवसीय ट्राईसिटी बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. टूर्नामेंट के अंतिम दिन हरियाणा सरकार में मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. मंत्री ने अंतिम दिन विजेता टीमों और खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया.
पंचकूला में ट्राईसिटी बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन, कृष्ण बेदी ने खिलाडियों को दी ट्रॉफी - haryanaNews
पंचकूला में ट्राईसिटी बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. जीते हुए खिलाड़ियों का राज्यमंत्री कृष्ण बेदी ने ट्रॉफी देकर सम्मान किया. साथ ही कहा कि हरियाणा में खेल पॉलिसी बनने के बाद हर खिलाड़ी का ख्याल सरकार रख रही है.
ट्राईसिटी बैडमिंटन टूर्नामेंट
इस दौरान बेदी ने कहा कि हरियाणा के खिलाड़ी खेलों में कैसे आगे बढ़ें इसको लेकर सरकार चिंतित है. प्रदेश में सरकार ने खिलाड़ियों के लिए स्पोर्ट्स पॉलिसी बनाई है. ओलम्पिक और एशियाड में हरियाणा के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. आज हर बच्चे के मां-बाप अपने बच्चे का खेलों में कैरियर बनाने के लिए आगे बच्चे को आगे ला रहे हैं.