हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंचकूला: ऑटो चालक को लूटने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार - पंचकूला तीन चोर गिरफ्तार

पंचकूला क्राइम ब्रांच ने चोरी की वारदात में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने 6 जुलाई को ऑटो चालक से फोन और 2500 रुपये लूटे थे.

Three accused  arrested for robbing an auto driver in panchkula
ऑटो चालक को लूटने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jul 11, 2020, 9:39 AM IST

पंचकूला: 6 जुलाई की रात को पिंजौर में हुई लूट के मामले में क्राइम ब्रांच सेक्टर 26 पचंकूला की टीम ने 3 आरोपीयो को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान दुर्गा सिह पुत्र तेग बहादुर वासी नेपाल, राकेश पुत्र अर्जुन थापा नेपाल और प्रदीप कुमार पुत्र प्रेम प्रकाश वासी उत्तराखंड के रूप में हुई है.

जानकारी के मुताबिक 6 जुलाई को करीब रात 9 बजे आरोपी चंडीगढ़ के हाउसिंग बोर्ड चौक से सुंदर सिंह नाम के ऑटो में बैठे थे और जब ऑटो पिंजौर की तरफ आ रहा था तो सुरजपुर के पास मेन रोड पर तीन आरोपियों में से एक ने पीड़ित से 2500 रुपये और मोबाइल की लूट की थी और फिर पीड़ित व्यक्ति को लोहार घाटी के पास छोड़ कर ऑटो सहित फरार हो गए थे.

ये भी पढ़िए:भिवानी: फेसबुक पर LIVE आकर निजी अस्पताल के कर्मचारी ने की आत्महत्या

मामले को लेकर पिंजौर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था. जिसके बाद पुलिस ने अब शुक्रवार को आरोपियों को गिरफ्तार किया है. क्राइम ब्रांच इंचार्ज अमन कुमार ने बताया कि तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा ताकि तीनों आरोपियों से रिकवरी की जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details