पंचकूला: वीरवार को ऑल हरियाणा गवर्नमेंट कॉलेज टीचर एसोसिएशन के बैनर तले हरियाणा भर से पंचकूला पहुंचे अध्यापकों ने प्रदर्शन किया. टीचर्स ने शिक्षा सदन का घेराव कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस धरना प्रदर्शन में प्रदेश के सभी सरकारी कॉलेज के टीचर शामिल हुए. करीब 25 सूत्रीय मांगों को लेकर सैकड़ों की संख्या में प्रदेश भर से सरकारी कॉलेज के टीचरों ने प्रदर्शन किया अध्यापकों ने शिक्षा सदन के बाहर प्रदर्शन किया.
इसके बाद अध्यापकों ने अपनी मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नाम सौंपा. ऑल हरियाणा गवर्नमेंट कॉलेज टीचर एसोसिएशन की जॉइंट सेक्रेटरी ज्योति दहिया ने बताया कि उनके सीनियर स्केल और सलेक्शन ग्रेड के केस 3 से 4 साल से विभाग में लंबित पड़े हैं. इसके अलावा प्रोफेसर के इंटरव्यू हाल ही में हुए थे. 251 लोगों के इंटरव्यू में नॉट रिकमेंड लिख दिया और कोई भी मापदंड नहीं बताया गया.