हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंचकूला में सरकारी अध्यापकों का प्रदर्शन, शिक्षा सदन का घेराव कर की नारेबाजी, भारी पुलिस बल रहा तैनात - ऑल हरियाणा गवर्नमेंट कॉलेज टीचर एसोसिएशन

Teachers Protest In Panchkula: वीरवार को पंचकूला में अध्यापकों ने प्रदर्शन किया. शिक्षा सदन के घेराव कर पंचकूला में सरकारी अध्यापकों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

Teachers Protest In Panchkula
Teachers Protest In Panchkula

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 16, 2023, 7:22 PM IST

पंचकूला में सरकारी अध्यापकों का प्रदर्शन

पंचकूला: वीरवार को ऑल हरियाणा गवर्नमेंट कॉलेज टीचर एसोसिएशन के बैनर तले हरियाणा भर से पंचकूला पहुंचे अध्यापकों ने प्रदर्शन किया. टीचर्स ने शिक्षा सदन का घेराव कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस धरना प्रदर्शन में प्रदेश के सभी सरकारी कॉलेज के टीचर शामिल हुए. करीब 25 सूत्रीय मांगों को लेकर सैकड़ों की संख्या में प्रदेश भर से सरकारी कॉलेज के टीचरों ने प्रदर्शन किया अध्यापकों ने शिक्षा सदन के बाहर प्रदर्शन किया.

इसके बाद अध्यापकों ने अपनी मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नाम सौंपा. ऑल हरियाणा गवर्नमेंट कॉलेज टीचर एसोसिएशन की जॉइंट सेक्रेटरी ज्योति दहिया ने बताया कि उनके सीनियर स्केल और सलेक्शन ग्रेड के केस 3 से 4 साल से विभाग में लंबित पड़े हैं. इसके अलावा प्रोफेसर के इंटरव्यू हाल ही में हुए थे. 251 लोगों के इंटरव्यू में नॉट रिकमेंड लिख दिया और कोई भी मापदंड नहीं बताया गया.

उन्होंने बताया कि उन्हें करीब साढ़े 3 साल से एमफिल और पीएचडी के इंक्रीमेंट नहीं दिए जा रहे हैं. इसके अलावा उनकी ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने जैसी कुल 25 मांगे हैं. इस सभी मांगों को लेकर प्रदेश पर से सभी गवर्नमेंट कॉलेज के टीचर यहां प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके अलावा अध्यापकों का कोई प्रमोशन भी नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांगे पूरी नहीं की जाती, तो इस प्रकार के प्रदर्शन आगे भी जारी रहेंगे. सरकारी कॉलेज के अध्यापक जिला स्तर पर प्रदर्शन करेंगे. अध्यापकों के प्रदर्शन को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात रहा. हालांकि प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा.

ये भी पढ़ें- उपभोक्ता आयोग ने रेवाड़ी में डॉक्टर पर लगाया 2 लाख रुपये का जुर्माना, ऑपरेशन के दौरान महिला के पेट में छोड़ दिया था धागा

ABOUT THE AUTHOR

...view details