पंचकूला: सोनाली फोगाट के चप्पल कांड का मामला लगातार बढ़ता ही जा रहा है. पूरे प्रदेश में मार्केट सचिव और कर्मचारी संगठन सोनाली फोगाट के खिलाफ प्रदर्शन कर सोनाली की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. सोनाली फोगाट के बाद आज सुल्तान सिंह महिला आयोग के दफ्तर पहुंचे.
महिला आयोग के दफ्तर पहुंचे सुल्तान सिंह
सोनाली फोगाट के महिला आयोग के पहुंचने के बाद आज मार्केट सचिव सुल्तान सिंह भी हरियाणा महिला आयोग पहुंचे. सुल्तान सिंह के साथ हिसार के एसएचओ इंस्पेक्टर संदीप भी पहुंचे. सुल्तान सिंह ने कहा कि उन्हें कोर्ट और महिला आयोग से पूरा न्याय मिलने की उम्मीद है.
महिला आयोग ने कहा कि इस पूरे प्रकरण में कौन ठीक है और कौन गलत है? ये जांच का विषय है और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष प्रतिभा सुमन ने बताया कि सुल्तान सिंह ने अपने बयान में कहा है कि वो जहां पर भी पोस्टेड रहा है, वहां पर उनके खिलाफ किसी भी प्रकार का या कोई अन्य मामला या किसी महिला ने उनके खिलाफ शिकायत नहीं की है, लेकिन सुल्तान सिंह के खिलाफ महिला आयोग के पास वह सब चीजें हैं. जिसके लिए सुल्तान सिंह मना कर रहा है.
उन्होंने बताया कि जब उन्होंने सुल्तान सिंह से एफिडेविट की मांग की तो सुल्तान सिंह ने पहले तुरंत प्रभाव से एफिडेविट देने से मना कर दिया. लेकिन बाद में उन्होंने स्वीकार किया कि अगली बार जब वह आएंगे तो वह अपने वकील के साथ सलाह करके एफिडेविट लेकर आएंगे.
सोनाली फोगाट ने रखा था अपना पक्ष
इससे पहले सोनाली फोगाट ने महिला आयोग का दरवाजा खटखाटाया था. वहां पहुंचकर उन्होंने आयोग के सामने अपना पक्ष रखकर सुल्तान सिंह की शिकायत की थी. महिला आयोग के सामने सोनाली फोगाट ने पूरे घटनाक्रम से जुड़े साक्ष्य भी सामने रखे थे.