हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चप्पल कांड: अपना पक्ष रखने महिला आयोग के दफ्तर पहुंचे सुल्तान सिंह - sonali phogat slap controversy update

सोनाली फोगाट के थप्पड़ कांड में अपना पक्ष रखने के लिए मार्केट सचिव सुल्तान सिंह आज महिला आयोग के दफ्तर पहुंचे. उनके साथ एसएचओ भी आयोग पहुंचे.

sultan-singh-reached-women-commission-regard-sonali-slap-controversy-in-panchkula
sultan-singh-reached-women-commission-regard-sonali-slap-controversy-in-panchkula

By

Published : Jun 11, 2020, 1:48 PM IST

Updated : Jun 12, 2020, 10:58 AM IST

पंचकूला: सोनाली फोगाट के चप्पल कांड का मामला लगातार बढ़ता ही जा रहा है. पूरे प्रदेश में मार्केट सचिव और कर्मचारी संगठन सोनाली फोगाट के खिलाफ प्रदर्शन कर सोनाली की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. सोनाली फोगाट के बाद आज सुल्तान सिंह महिला आयोग के दफ्तर पहुंचे.

महिला आयोग के दफ्तर पहुंचे सुल्तान सिंह

सोनाली फोगाट के महिला आयोग के पहुंचने के बाद आज मार्केट सचिव सुल्तान सिंह भी हरियाणा महिला आयोग पहुंचे. सुल्तान सिंह के साथ हिसार के एसएचओ इंस्पेक्टर संदीप भी पहुंचे. सुल्तान सिंह ने कहा कि उन्हें कोर्ट और महिला आयोग से पूरा न्याय मिलने की उम्मीद है.

महिला आयोग में सुल्तान सिंह ने रखा अपना पक्ष, देखें वीडियो

महिला आयोग ने कहा कि इस पूरे प्रकरण में कौन ठीक है और कौन गलत है? ये जांच का विषय है और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष प्रतिभा सुमन ने बताया कि सुल्तान सिंह ने अपने बयान में कहा है कि वो जहां पर भी पोस्टेड रहा है, वहां पर उनके खिलाफ किसी भी प्रकार का या कोई अन्य मामला या किसी महिला ने उनके खिलाफ शिकायत नहीं की है, लेकिन सुल्तान सिंह के खिलाफ महिला आयोग के पास वह सब चीजें हैं. जिसके लिए सुल्तान सिंह मना कर रहा है.

उन्होंने बताया कि जब उन्होंने सुल्तान सिंह से एफिडेविट की मांग की तो सुल्तान सिंह ने पहले तुरंत प्रभाव से एफिडेविट देने से मना कर दिया. लेकिन बाद में उन्होंने स्वीकार किया कि अगली बार जब वह आएंगे तो वह अपने वकील के साथ सलाह करके एफिडेविट लेकर आएंगे.

सोनाली फोगाट ने रखा था अपना पक्ष

इससे पहले सोनाली फोगाट ने महिला आयोग का दरवाजा खटखाटाया था. वहां पहुंचकर उन्होंने आयोग के सामने अपना पक्ष रखकर सुल्तान सिंह की शिकायत की थी. महिला आयोग के सामने सोनाली फोगाट ने पूरे घटनाक्रम से जुड़े साक्ष्य भी सामने रखे थे.

बुधवार को सोनाली ने आयोग की चेयरपर्सन प्रतिभा सुमन, वाइस चेयरपर्सन प्रीति भारद्वाज के सामने अपना पक्ष रखा था. प्रीति भारद्वाज ने बताया कि सोनाली शाम को खुद ही आयोग के सामने पेश हुई थी और पूरे साक्ष्य दिए. आयोग की अध्यक्ष ने कहा कि सोनाली ने ऑडियो क्लिप भी सुनाया, जिसमें सुल्तान सिंह महिलाओं के बारे में अपशब्द कह रहे हैं.

महिला आयोग ने भेजा था समन

आयोग ने गुरुवार को मार्केट कमेटी सचिव सुल्तान सिंह, महिला पुलिस थाना हिसार एवं जांच अधिकारियों को पेश होने के लिए कहा था. उस दौरान सोनाली ने कहा था कि उन्हें कानून पर पूरा भरोसा है और अंत तक अपने मान-सम्मान के लिए लड़ूंगी.

ये है पूरा मामला

गौरतलब है कि सोनाली फोगाट ने मामूली विवाद के चलते मार्केट सचिव के अधिकारी को थप्पड़ जड़ दिया था. उस समय सोनाली फोगाट हिसार में एक अनाज मंडी का जायजा लेने पहुंची थीं. वहां उनकी मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी सुल्तान सिंह से तू-तू मैं-मैं हो गई थी. ये विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि सोनाली ने सभी के सामने उस अधिकारी को थप्पड़ लगा दिया.

ये भी जानें-थप्पड़ कांड: बयान दर्ज कराने हरियाणा महिला आयोग के दफ्तर पहुंची सोनाली फोगाट

इसका वीडियो भी सामने आया था, जिसमें सोनाली फोगाट थप्पड़ और चप्पल से मारती हुई दिखाई दे रही थी. सोनाली बहस के दौरान लगातार अधिकारी को डांटती दिख रही थी. मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी सुल्तान सिंह ने बताया था कि पिटाई करने के बाद सोनाली फोगाट के आदमियों ने गन पॉइंट पर उनसे माफीनामा लिखवाया था.

Last Updated : Jun 12, 2020, 10:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details