हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

एनएचएम कर्मचारियों की हड़ताल सात दिनों से जारी, पंचकूला में कर्मचारियों ने कराया मुंडन - एनएचएम कर्मचारियों की हड़ताल

प्रदेश के एनएचएम कर्मचारियों की हड़ताल सातवें दिन भी जारी रही. बता दें, एनएचएम कर्मचारी 05 फरवरी से पूरे हरियाणा प्रदेश में सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ हड़ताल पर बैठे हुए हैं.

मुंडन कर सरकार का विरोध करते एनएचएम कर्मचारी

By

Published : Feb 11, 2019, 4:43 PM IST

पंचकूला: प्रदेश के एनएचएम कर्मचारियों की हड़ताल सातवें दिन भी जारी रही. बता दें, एनएचएम कर्मचारी 05 फरवरी से पूरे हरियाणा प्रदेश में सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ हड़ताल पर बैठे हुए हैं. जिसके चलते प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से ठप्प पड़ी है और सरकार अभी भी अपने अड़ियल रवैए पर अड़ी है. वहीं हड़ताल के कारण जनता और कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

आपको बता दें कि सरकार के खिलाफ कर्मचारियों में रोष दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. हड़ताल की अगुवाई कर रहे जिला प्रधान मुनीर अहमद ने बताया कि प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों की मुख्य मांग है कि एनएचएम कर्मियों को स्थायी सेवा सुरक्षा प्रदान की जाए, सेवा नियम संशोधन, सातवां वेतन आयोग लागू किया जाए.

मुनीर अहमद ने बताया कि आज पूरे हरियाणा के एनएचएम कर्मचारियों और जिला पंचकूला के एनएचएम कर्मचारियों ने मांगे ना माने जाने के विरोध स्वरूप मुंडन करवाया है. मुनीर ने कहा कि सरकार को मांगे मान लेनी चाहिए नहीं तो वे सभी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के लिए विवश हो जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details