हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंचकूला: कांवड़ियों ने निकाली भगवान शिव की झांकी, 60 फीट लम्बा तिरंगा भी फहराया

पंचकूला में इस सावन के पवित्र महीने में भगवान शिव की भव्य झांकी निकाली गई. इस झांकी का प्रमुख केंद्र तिरंगा था, जिसमें शहीदों के तस्वीरें भी लगी थी. शिवभक्तों की यह यात्रा देशभक्ति से भरी हुई थी.

By

Published : Jul 28, 2019, 9:56 AM IST

देशभक्त शिवभक्त

पंचकूला: सावन का महीना शुरू हो चुका है. इस पवित्र महीने में शिवभक्त भगवान शिव को खुश करने लिए शिवलिंग पर गंगाजल चढ़ाते हैं, लेकिन इससे पहले शिवभक्त कांवड़ लेकर हरिद्वार पहुंचते हैं, जहां से वे पवित्र गंगा जल को लेकर आते हैं और उसी जल को शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हैं.

शिवभक्त बने देशभक्त

लेकिन कालका की इस कांवड़ यात्रा में 35 शिवभक्त देशभक्ति की मिसाल बन रहे हैं. प्रधान शिव कावंड़ संघ पुनीत गोयल ने बताया कि इस बार उनकी कावंड़ में भगवान शिव की झांकी में तिरंगा यात्रा भी निकाली. इस यात्रा में 60 फीट तिरंगा था और इसमें शहीदों की तस्वीरें भी थीं.

शहीद जवानों के सम्मान में निकाली यात्रा

दरअसल इस तिरंगे में उन शहीदों की तस्वीरें थी, जिन्होंने इसी तिरंगे की रक्षा के लिए शहादत दी. गौरतलब है कि कारगिल विजय को बीते 26 जुलाई को 20 साल पूरे हुए हैं और इसी कारगिल को विजय में बदलने के लिए हमारे जवानों ने हंसते-हंसते अपने प्राण न्यौछावर किए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details