हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नाबालिग से रेप के आरोपी को मिली सजा, कोर्ट ने उम्रकैद के साथ लगाया 50 हजार का जुर्माना - haryana news

नाबालिग लड़की के साथ रेप करने के मामले में पंचकूला की एडिशनल सेशन कोर्ट ने 5 मार्च को एक दोषी को उम्रकैद की सजा सुनाई है.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Mar 6, 2019, 2:54 AM IST

पंचकूलाः नाबालिग लड़की के साथ रेप करने के मामले में पंचकूला की एडिशनल सेशन कोर्ट ने 5 मार्च को एक दोषी को उम्रकैद की सजा सुनाई है. कोर्ट ने आरोपी को उम्रकैद की सजा के साथ-साथ उस पर 50 हजार रूपए जुर्माना भी लगाया है.

इसके अलावा कोर्ट ने आरोपी को जुर्माना नहीं देने पर सजा को एक साज तक बढ़ाने के आदेश दिए हैं.

आरोपी की फाइल फोटो

पूरा मामला
मामला जनवरी 2018 में कालका से सामने आया था. जहां नाबालिग का उसके ही घर पर रेप किया गया था. पुलिस को शिकायत दी गई थी, कि नाबालिग का भाई खेलने के लिए गया हुआ था और माता पिता अपनी नौकरी पर गए थे. ऐसे में पड़ोसी ने घर में आकर नाबालिग के साथ रेप किया था.

कॉन्सेप्ट इमेज

इस केस के ट्रायल के दौरान पीड़ित और उसके परिवार ने दोषी को एडेटीफाईड नहीं किया था, लेकिन कोर्ट ने पीड़ित और दोषी के सैंपलों को लैब में भेजा था. जिसके बाद लैब की रिपोर्ट से सामने आया था, कि विकास ने ही रेप किया था. सबूतों और गवाहों के आधार पर एडिशनल सेशन कोर्ट ने विकास को सजा सुनाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details