हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

आरक्षित सीटों पर सामान्‍य वर्ग की भर्ती की प्रक्रिया शुरू, HSSC ने उठाया ये बड़ा कदम - हरियाणा

पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित पदों पर सामान्‍य वर्ग की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो गई है. HSSC ने जेई, पटवारी, क्लर्क और ग्रुप डी की भर्तियों के मांगपत्र लौटा दिये हैं.

आरक्षित सीटों पर सामान्‍य वर्ग की भर्ती की प्रक्रिया शुरू, HSSC ने उठाया ये बड़ा कदम

By

Published : Jun 8, 2019, 10:07 AM IST

पंचकूला: हरियाणा में पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षित पदों को सामान्य वर्ग से भरे जाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इसके लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने बड़ा कदम उठाया है. रिक्‍त पिछड़ा वर्ग की सी ब्लॉक कैटेगरी में शामिल 6 जातियों, विशेष पिछड़ा वर्ग और ईबीपीजी कोटे (सामान्य जातियों में आर्थिक आधार पर पिछड़े लोग) को आरक्षण खत्म करने के बाद अब प्रदेश में सरकारी नौकरियों में रिक्त पदों का निर्धारण नए सिरे से होगा.

नए सिरे से होगा पदों का निर्धारण
HSSC ने विभिन्न महकमों और बोर्ड-निगमों के नोडल अधिकारियों की ओर से पिछले महीने दिए गए भर्तियों के मांग पत्र वापस लौटा दिए हैं. अब सभी महकमों को नई व्यवस्था के अनुसार जेई , पटवारी, क्लर्क और ग्रुप डी के पदों के लिए ऑनलाइन मांग पत्र फिर से HSSC को भेजने होंगे.

नोडल अधिकारियों को बुलाया गया पंचकूला
सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी प्रशासनिक सचिवों को निर्देश दिया है कि उनके महकमों में रिक्त पदों पर भर्तियों के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों को पंचकूला भेजें. बैठक में आरक्षण के नए प्रावधानों के अनुसार रिक्त पदों को वर्गीकृत करते हुए मांगपत्र तैयार किए जाएंगे. सभी नोडल अफसरों को मांगपत्र की हार्ड कॉपी के साथ एचकेसीएल (हरियाणा नॉलेज कॉरपोरेशन लिमिटेड) ऑफिस बुलाया गया है, ताकि भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी किसी भी कंफ्यूजन को दूर किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details