पंचकूला:डेरा प्रमुख राम रहीम की राजदार और पंचकूला हिंसा मामले की मुख्य आरोपी हनीप्रीत को बड़ी राहत मिली है. पंचकूला की विशेष सीबीआई कोर्ट ने हनीप्रीत को जमानत दे दी है. इससे पहले पंचकूला कोर्ट ने हनीप्रीत सहित दूसरे आरोपियों के ऊपर से देशद्रोह का आरोप हटा दिया था.
देशद्रोह की धारा हटने के बाद मिली जामनत
हनीप्रीत को एफआईआर नंबर345 में जमानत दी गई है. पिछली सुनवाई में कोर्ट ने हनीप्रीत के ऊपर से देशद्रोह की धारा हटाई थी. अब जो धाराएं हनीप्रीत के ऊपर बची है वो सभी बेलेबल हैं. जिसके बाद अब कोर्ट ने उसे जमानत दे दी है.
हनीप्रीत को मिली जमानत
हनीप्रती जमानत मिलने के बाद अंबाला जेल से बाहर आ गई है.आपको बता दें कि गुरमीत राम रहीम के जेल जाने के बाद अगर कोई शख्स सबसे ज्यादा सुर्खिय़ों में था, तो वो थी हनीप्रीत उर्फ प्रियंका तनेजा. बाबा की सबसे खास और अहम राजदार हनीप्रीत इस वक्त अंबाला जेल में बंद है, जबकि राम रहीमरोहतक की सुनारिया जेल में बंद है. हनीप्रीत जेल जाने के बाद सेबाहर आने की कवायद कर रही थी. अब जब हनीप्रीत के ऊपर लगा देशद्रोह का चार्ज हट चुका है तो पंचकूला की विशेष सीबीआई कोर्ट उसे जेल से बाहर आने की इजाजत दे दी है.
ये भी पढ़िए:पंचकूला हिंसा मामले की मुख्य आरोपी हनीप्रीत को राहत, कोर्ट ने हटाई देश द्रोह की धारा
हनीप्रीत के ऊपर से हटी देशद्रोह की धारा
गौरतलब है कि पंचकूला की अदालत ने शनिवार को राम रहीम की गोद ली बेटी हनीप्रीत और दूसरे आरोपियों के ऊपर से देशद्रोह की धारा हटा दी थी. हनीप्रीत पर अगस्त2017में गुरमीत राम रहीम को साध्वियों से दुष्कर्म के मामले में दोषी ठहराने के बाद पंचकूला में हुई हिंसा के मामले में देशद्रोह सहित कई धाराओं में केस दर्ज किया गया था. हनीप्रीत इस मामले में मुख्य आरोपी है.