हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंचकूला में कोरोना के 58 नए केस आए सामने, ए्क्टिव केस 400 के करीब - पंचकूला न्यू कोरोना केस

पंचकूला में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. सोमवार को पंचकूला में कोरोना के 58 नए मामले सामने आए हैं.

panchkula new corona virus case update
panchkula new corona virus case update

By

Published : Nov 9, 2020, 6:05 PM IST

पंचकूला: सोमवार को पंचकूला में 58 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई हैं. पंचकूला में अब तक कुल 117 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है. सिविल सर्जन डॉ. जसजीत कौर ने इसकी पुष्टि की है.

सीएमओ ने बताया कि पंचकूला में मौजूदा समय में अभी फिलहाल 393 एक्टिव कोरोना के केस है, जिनका इलाज जारी है. उन्होंने बताया कि पंचकूला में अब तक 153 स्वास्थ्य कर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.

उन्होंने बताया कि सोमवार को आए 58 कोरोना संक्रमित मरीजों में से और कुछ ट्रेस किए गए हैं. अनट्रेस मामले मिलाकर 65 पंचकूला जिले के मरीज शामिल है. डॉ. जसजीत कौर ने बताया कि पंचकूला में अब तक कुल 96,265 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं.

ये भी पढ़ें- जहरीली शराब मामला: 'पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी दे सरकार'

जबकि 7,064 मरीज ऐसे है जो कोरोना से अब स्वस्थ हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज सामने आए सभी कोरोना संक्रमित मरीजों को आइसोलेट किया जा रहा है और लक्षणरहित कोरोना संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा जा रहा है, जबकि लक्षण वाले कोरोना संक्रमित मरीजों को पंचकूला के विभिन्न अस्पतालों के आइसोलेशन वार्ड व कोविड-19 केयर सेंटरों में भर्ती किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details