पंचकूला: जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है. पंचकूला में आए दिन कोरोना केसों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. शुक्रवार सुबह पंचकूला में कोरोना के दो नए मामले सामने आए हैं, जिन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवा दिया गया है.
बता दें कि जिन दो मरीजों में कोरोना संक्रमण पाया गया है, उनमें से एक पंचकूला के सेक्टर 25 का रहने वाला 34 साल का व्यक्ति है और दूसरा 64 साल का बुजुर्ग है जो कि कालका के मडावाला गांव का रहने वाला है. स्वास्थ्य विभाग ने दोनों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया है.
वहीं देर रात पंचकूला के सेक्टर 26 में भी एक 45 वर्षीय व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. देर रात से अब तक 3 कोरोना संक्रमित मरीज पाए जा चुके हैं. पंचकूला में पाया गए इन तीनों कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि पंचकूला की सिविल सर्जन डॉक्टर जसजीत कौर ने की है. इन तीनों कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजनों को भी आइसोलेट करने की प्रक्रिया में स्वास्थ्य विभाग जुट गया है.