हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंचकूला: 24 घंटे में चार कोरोना मरीजों की मौत, 56 नए मामले भी सामने आए - panchkula new corona update

पंचकूला में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 56 नए मामले सामने आए हैं. जिसमें से 42 मरीज पंचकूला और बाकि अन्य राज्यों और जिलों से हैं. इसके अलावा चार मरीजों ने कोरोना से दम भी तोड़ा है.

panchkula new corona case and death update
panchkula new corona case and death update

By

Published : Aug 17, 2020, 2:02 PM IST

पंचकूला: शहर में कोरोना वायरस अपने पैर पसारता जा रहा है. दिनों दिन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या पंचकूला में बढ़ती जा रही है. रोजाना पंचकूला में दर्जनों कोरोना के मरीज पाए जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 56 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने की पुष्टि हुई है.

इन नए मरीजों में 42 मरीज पंचकूला के निवासी हैं जबकि 7 मरीज अन्य राज्यों से है. वहीं बात की जाए यदि कोरोना संक्रमण के चलते मौत की, तो अब धीरे-धीरे कोरोना संक्रमण के चलते होने वाली मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. रविवार से सोमवार सुबह तक 4 और लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हुई है.

पंचकूला में पिछले 24 घंटे में चार कोरोना मरीजों की हुई मौत, देखें वीडियो

बता दे कि अब तक पंचकूला में कुल 1,442 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसमें से 1,209 कोरोना संक्रमित मरीज पंचकूला के रहने वाले हैं जबकि 226 मरीज अन्य राज्यों व जिलों से हैं. 21 मरीज वो है जो कि विदेश से डिपोर्ट होकर लौटे हैं. बात की जाए मौजूदा समय में पंचकूला में कोरोना के एक्टिव मरीजों की तो कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 444 है.

नागरिक अस्पताल की सीएमओ डॉ. जसजीत कौर ने बताया कि पिछले 24 घंटे के अंदर पंचकूला में 4 और लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है. उन्होंने बताया कि जिन 4 लोगों की मौत हुई है उनमें से एक मरीज पंचकूला के ओजस अस्पताल और दूसरा मरीज ऑलकेमिस्ट अस्पताल में दाखिल था.

ये भी पढ़ें- रेवाड़ी: 190 अवैध शराब की पेटियों के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

सीएमओ ने बताया कि इन दोनों मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई थी और ये दोनों मरीज वेंटिलेटर पर थे. उन्होंने बताया कि इसके अलावा एक मरीज मोहाली से ब्राट डेड नागरिक अस्पताल में आया था. सीएमओ ने बताया कि मौजूदा समय में पंचकूला में कोरोना संक्रमण के चलते हुई मौतों का आंकड़ा अब 8 पहुंच चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details