पंचकूला: एमडीसी में 26 अप्रैल की सुबह जलती हुई महिला की लाश मिलने के मामले को क्राइम ब्रांच सेक्टर 26 पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी आनंद के साथ-साथ उसके भाई आजाद को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस कल दोनों आरोपीयो को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी.
महिला की हत्या का मामला: पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
26 अप्रैल को पंचकूला से महिला की जली लाश मिलने के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
एसपी कमलदीप गोयल ने बताया कि आरोपी आजाद सेक्टर 19 चंडीगढ़ की मार्केट में जैन फैशन नामक दुकान पर काम करता था. जहां उसकी मुलाकात मृतका से पिछले साल नवंबर को हुई थी. जिस दौरान दोनों ने एक दूसरे के मोबाइल नम्बर लिये और फिर एक दूसरे के संपर्क में थे.
पुलिस ने बताया कि आनंद और मृतका के अवैध संबंध थे और मृतका 5 महीनों से गर्भवती थी. पुलिस ने बताया कि 26 अप्रैल की शाम को मृतका आनंद के घर पहुंची थी. जहां आनंद अकेले रहता था.
पुलिस ने बताया कि मामले में इस्तेमाल की गई एक्टिवा को बरामद कर लिया गया है और साथ ही आरोपी आनंद, आरोपी आजाद को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों को कल पंचकूला जिला अदालत में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा.