हरियाणा

haryana

By

Published : Mar 24, 2020, 6:35 PM IST

ETV Bharat / state

CORONA: नवरात्र में घर बैठे होंगे माता मनसा देवी के दर्शन

कोरोना वायरस के प्रभाव के चलते पंचकूला मनसा देवी का मंदिर नवरात्रों में भी बंद रहेगा. अब श्रद्धालु माता के दर्शन ऑनलाइन www.mansadevi.org.in पर कर सकते हैं. पढे़ं पूरी खबर...

panchkula mata mansa devi temple shutdown
panchkula mata mansa devi temple shutdown

पंचकूला:कोरोना बारिश के चलते प्रदेश सरकार अलर्ट है. हरियाणा में कोरोना वायरस को महामारी घोषित किया जा चुका है. पूरे प्रदेश को लॉकडाउन किया जा चुका है. पंचकूला स्थिति माता मनसा देवी मंदिर में 25 मार्च से शुरू होने जा रहे चैत्र नवरात्रे में माता के भक्त मंदिर में पहुंचकर माता के दर्शन नहीं कर पाएंगे. श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एमएस यादव ने बताया कि लोगों की सुरक्षा को देखते हुए श्रद्धालुओं के लिए मंदिर का मुख्य द्वार बंद रहेगा और मंदिर के कपाट खुले रहेंगे.

माता मनसा देवी के होंगे लाइव दर्शन

उन्होंने बताया कि विधि विधान के हिसाब से ही पहले की तरह मंदिर में पूजा पाठ और हवन किया जाएगा. जिसमें केवल मंदिर के पुजारी ही भाग ले सकेंगे. श्रद्धालु इस नवरात्र पर महा माई के दर्शन महा माई की साइट www.mansadevi.org.in पर घर बैठे ही लाइव कर सकेंगे.

नवरात्र में घर बैठे होंगे माता मनसा देवी के दर्शन

श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एमएस यादव ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि सभी श्रद्धालु अपने घर में रहकर ही माता मनसा देवी के दर्शन लाइव करें. 200 साल में ये पहली बार होगा कि बिना भक्तों के नवरात्र मेला मनाया जाएगा. मंदिर के पुजारियों को खास तौर पर कहा गया है कि पुजारी श्रद्धालुओं की ओर से महा माई के सामने अरदास लगाएं कि इस कोरोना वायरस जैसे प्रकोप से दुनिया को बचाया जाए.

ये भी पढ़ें:-CORONA EFFECT: पंचकूला में माता मनसा देवी मंदिर के कपाट बंद

ABOUT THE AUTHOR

...view details