पंचकूला: सोमवार को इंटक यानी अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और पंचकूला के वार्ड नम्बर 13 से पूर्व पार्षद रविकांत स्वामी को इंटक हरियाणा का प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया गया. प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति के साथ साथ इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने अन्य पदों पर भी नियुक्ति की. इसी दौरान पत्रकार वार्ता के समय दिनेश शर्मा ने प्रधानमंत्री मोदी को चोर बताया.
जानिए अब प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किसने कहा, 'चौकीदार चोर है' - pm modi
सोमवार को अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को चोर बताया.
इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की प्रेस वार्ता
दिनेश शर्मा ने कहा कि 23 मई को नतीजे आएंगे. तो सबको पता चल जाएगा कि चौकीदार चोर है. उन्होंने विजय माल्या का हवाला देते हुए कहा कि बीजेपी ने देश को धोखा देते हुए 5 साल के कार्यकाल में लोगों को, मजदूरों को ठगा है.
हरियाणा इंटक का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर रविकांत स्वामी ने इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश शर्मा का धन्यवाद किया और कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें मिली है. उसको वो पूरी तरह निभाएंगे और मजदूर साथियों के हकों की लड़ाई लड़ेंगे.